मोटर सायकल में फंसा महिला के गले का दुपट्‌टा, मौके पर ही मौत

Chhattisgarh Crimes

नारायणपुर। जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां चलती मोटर सायकल में एक महिला का दुपट्‌टा फंसने से वह मोटर सायकल से गिर गई, जिससे उसे सिर पर गंभीर चोट लगने से महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, बेनूर थाना से 04 किलोमीटर दूर ग्राम नेतानार निवासी मसुराम नेताम अपनी मौसी को लेने बेनूर आया हुआ था।

वह अपनी मौसी को लेकर मोटर सायकल से अपने गृहग्राम नेतानार जा रहा था कि बेनूर से 01 किलोमीटर दूर ग्राम भीरागांव पटेलपारा के पास चलती मोटर सायकल के चक्के में दुपट्टा फंस जाने से मसुराम की मौसी गिर गई। जिससे उसके सिर में गम्भीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल बेनूर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बंजारे अपने टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

Exit mobile version