जल के लिए जीवन संकट में डाल रही महिलाएं, कुएं में उतर कर पानी भरने को हैं मजबूर; देखें वीडियो

Chhattisgarh Crimes

भोपाल. प्यास बहुत बड़ी चीज है… मध्यप्रदेश के डिंडोरी घुसिया गांव में यह बात सच साबित हो गई। लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए सूखे कुएं में उतरना पड़ रहा है। तस्वीरों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पानी की किल्लत से स्थिति काफी भयानक हो चुकी है। सबसे गंभीर बात यह है कि महिलाएं जान हथेली पर रखकर गहरे सूखे कुएं के अंदर उतर रही हैं और बचे-खुचे पानी को जमा कर अपनी प्यास बुझा रही हैं।

न्यूज एजेंसी ने डिंडोरी जिले का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक सूखे हुए कुएं के पास कुछ लोग जुटे हैं। एक महिला कुएं के अंदर उतर कर पानी लेने जा रही है। कुएं के अंदर पहले से एक पुरुष और एक लड़की मौजूद हैं जो वहां बचे हुए पानी को जमा करने की जुगत में जुटे हैं।

53 सेकेंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि दो महिलाएं हाथ में बर्तन लिए कुएं के अंदर उतरती हैं और फिर पानी लेकर ऊपर आती हैं। यह महिलाएं कुएं की दीवार पकड़ कर उसके अंदर जाती हैं और फिर उसी रास्ते से वो बाहर आती हैं। इस काम में इतना खतरा है कि अगर महिला से जरा भी चूक हो जाती है तो उनकी जान तक जा सकती है।

बताया जा रहा है कि कुएं के अंदर छोटे से गड्ढे में पानी भरा है। यह पानी भी गंदा है और यहां लोग इसे छान कर निकालते हैं। यह वीडियो घुसिया गांव का है। यहां महिलाओं का कहना है कि सरकारी कर्मचारी और राजनीतिक दल के नेता सिर्फ चुनाव के वक्त आते हैं। इस बार हमने तय किया है कि जब तक पानी की समुचित व्यवस्था नहीं हो जाती हम वोट नहीं देंगे। हमें पानी के लिए कुएं के अंदर जाना पड़ता है। यहां तीन कुएं हैं। सभी लगभग सूख चुके हैं। किसी भी हैंडपंप में पानी नहीं है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले डिंडोरी के ही अझवार ग्राम पंचायत में पानी को लेकर एक फरमान जारी किया गया था कि एक व्यक्ति सिर्फ दो डिब्बा पानी ही भर सकता है।

Exit mobile version