आदिवासी गांवों में चिकित्सा और शिक्षा पहुंचाने का हो रहा है काम : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी समाज के प्रमुखों से संवाद किया और बधाई दी। भूपेश सरकार ने पहले ही सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सीएम ने कहा कि ‘आदिवासी इलाकों तक विकास के काम हो रहे हैं। आदिवासी गांवों में चिकित्सा और शिक्षा पहुंचाने का काम हो रहा है। शासन की योजनाओं का पूरा लाभ आदिवासियों को मिले इसका ध्यान रखा जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, अनुसूचित जाति एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थिति रहे।

Exit mobile version