रसगुल्ला में कीड़ा, न्यू दिल्ली स्वीट्स पर लगा 10 हजार का जुर्माना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के टॉप मिठाई दुकान न्यू दिल्ली स्वीट्स में निगम के अफसरों को गंदगी का अंबार मिला। कोरोना के मद्देनजर साफ-सफाई और खान-पान के रख रखाव को लेकर निगम का अमला शहर में लगातार दुकानों में औचक कार्रवाई कर रहा है।

इसी कड़ी में निगम की टीम रायपुर के शंकर नगर स्थित न्यू दिल्ली स्वीट्स में दबिश देने पहुंची। निगम की टीम ने जब स्वीट्स के स्टॉल को देखा तो वहां लड्डू में चीटा लगा हुआ था, वहीं रसगुल्ले में कीडे डूबे हुए थे। साथ ही दुकान में भी काफी गंदगी पड़ी थी।

इस मामले में न्यू दिल्ली स्वीट्स पर निगम ने 10 हजार का जुर्माना लगाया है, साथ ही सीलबंद भी किया गया है। आपको बता दें कि निगम का अमला पूरे शहर में होटल, रेस्तरां और दुकानों में इसी तरह की कार्रवाई कर रहा है।

Exit mobile version