किशन सिन्हा/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
छुरा. हिंदी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायकों में से एक माने जाने वाले संगीत मर्मज्ञ मोहम्मद रफ़ी का जयंती समारोह लगातार दूसरे वर्ष भी बड़े ही तन्मयता से म्यूजिक ग्रुप परिवार छुरा व सागर फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक के सामूहिक प्रयास से छुरा नगर में रविवार को सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।
इस अवसर पर ना सिर्फ छुरा विकास खण्ड बल्कि गरियाबंद जिले के साथ-साथ धमतरी और रायपुर जिले के अलग-अलग स्थानों से संगीत के रसिक गण जूटे थे, जिन्होंने गीत संगीत से जुड़े अपने प्रतिभा का प्रदर्शन “यादें रफ़ी की संगीतमय श्रद्धांजलि” सभा में प्रस्तुत किया, जहां दिन भर चले गीत संगीत के दौर ने उपस्थित लोगों को आज के समय से उठाकर 60 -70 और 80 के दशक में ले जाकर खड़ा कर दिया जहां भारतीय संगीत अपने स्वर्णिम युग को जीता हुआ प्रतीत होता है।
संगीत के सुमधुर सफरनामा का आगाज रायपुर से पधारे सुबोध फ्रेंकलीन ने फिल्म प्रतिज्ञा के सुपर हीट गीत- मैं जट यमला पगला दीवाना गा कर किया इसके बाद तो मानो एक से बड़ कर एक गीतों की झड़ी ही लग गई जिसमें उत्तम पवार, सपना कंसारी, नारायण साहू, रामरतन मरकाम, कांति साहू इमरान अली, मंगलमूर्ति, लीलेश्वर प्रसाद हरीश ठक्कर,श्याम नेताम, रूपेश शर्मा, दिनेश मरकाम, ओमप्रकाश दीपक, योगेश गुप्ता, आनंद गुप्ता, जैसे अन्य उपस्थित संगीत के पंडित ने एक से एक से बड़ के एक गीत गा कर लोगों को झुमने पर मजबुर कर दिया।