ये है दुनिया की सबसे महंगी शराब, 28 लाख 41 हजार रुपए है एक बोतल की कीमत

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। शराब के शौकीन दुनियाभर में मौजूद हैं. इन शौकीनों के लिए शराब की कंपनियां तरह-तरह की शराब बनाती रहती हैं. इनमें कुछ इतनी महंगी होती हैं कि किसी के भी होश उड़ा दें. इन्हीं में से एक नाम है एसेंसिया 2008 डिकैंटर . इसकी एक बोतल की कीमत में एक 2 बीएचके फ्लैट भी आ जाता है. आइये जानते हैं इसके बारे में…

इसेंसिया 2008 डिकैंटर को हंगरी की वाइन कंपनी रॉयल टोकाजी ने बनाया है. इसे बुडापेस्ट के पास स्थित वाइन बनाने वाले क्षेत्र में तैयार किया गया है. इसेंसिया 2008 डिकैंटर को हंगरी की वाइन कंपनी रॉयल टोकाजी ने बनाया है. इसे बुडापेस्ट के पास स्थित वाइन बनाने वाले क्षेत्र में तैयार किया गया है. कंपनी के अनुसार इस शराब की सिर्फ 20 बोतलें ही तैयार की गई हैं. इनमें से भी 11 बिक चुकी हैं. इस शराब की एक बोतल की कीमत 28.41 लाख रुपये है.

इस शराब की बोतलें भी बेहद खास डिजाइन से तैयार की जाती हैं. कंपनी के मुताबिक शराब की 20 बोतलों में से 18 बोतलों को पिछले साल लॉन्च किया गया. 11 बिक गईं. बची हुई 7 बोतलें भी जल्द बेची जाएंगी. इस शराब की एक्सपायरी डेट वर्ष 2300 है.

इस शराब को बनाने के लिए बेहद खास तरह के उच्च क्वालिटी के अंगूरों का इस्तेमाल होता है. इन अंगूरों को आजसू कहते हैं. कंपनी के अनुसार एक किलोग्राम अंगूरों से केवल चाय के एक चम्मच जितनी वाइन बनती है. एक बोतल बनाने के लिए 200 किलो अंगूर लगते हैं. इन्हें कई दिनों तक बोतलों में बंद करके फरमेंट किया जाता है.

Chhattisgarh Crimes