युवक ने महिला को पत्थर पटककर उतारा मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार. लोहिया नगर के पास महिला की हत्या का मामला सामने आया है. युवक ने महिला की लात घूंसों से पिटाई की. इसके बाद पत्थर में पटककर मार दिया और लाश को घर के सामने घसीटते हुए नाली में फेक दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही.

यह घटना रात्रि 8.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. फिलहाल घटना क्यों हुई, इसका पता नहीं चल पाया है. आरोपी विनय दुबे घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. मृतिका सरस्वती कुर्रे की एक आठ माह की बेटी है. बता दें कि बीती रात भाटापारा में भी पत्थर से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या की गई थी, जिसके बाद यह दूसरी घटना है.

Exit mobile version