रंजिश के कारण छत पर युवक को जिंदा जलाया

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। पुरानी रंजिश के चलते जिले में घर की छत तोड़कर बीती रात एक युवक को जिंदा जला दिया गया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मामला हरदीबाजार चौकी के ग्राम भलपहरी का है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भलपहरी में रविवार रात को एक युवक को पुरानी रंजिश के कारण घर की छत तोड़कर जिंदा जला दिया गया। मामले में मृतक के भाई ने गांव के ही दो युवकों पर उसे जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version