जन्मदिन पर लाइसेंसी बंदूक निकालना युवक को पड़ गया भारी, जश्न के दौरान गलती से दब गया ट्रिगर, मौत

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक को अपने जन्मदिन पर लाइसेंसी बंदूक निकालना भारी पड़ गया. जश्न के दौरान गलती से बंदूक का ट्रिगर दब गया, जिससे युवक की मौत हो गई. घटना जवाहर नगर इलाके की है.

वैशाली नगर टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि, मृतक युवक का नाम रोहण सिंह राजपूत पिता संजय सिंह बताया गया है. रोहण का कल बर्थडे था. वह अपने जन्मदिन पर दोस्तों के साथ घर के बाहर बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा था. तभी घर में रखे लाइसेंसी बंदूक को निकाला. वह घर के बाहर बंदूक लेकर खड़ा था. तभी उससे ट्रिगर दब गई और खुद के कमर के पास गोली लग गई. वह लहुलूहान हो चुका था. परिजन अस्पताल ले जा रहे थे. तभी रास्ते में रोहण की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Exit mobile version