बलौदाबाजार। बाइक सवार दो युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बीच बिटकुली गांव में कच्ची शराब का परिवहन किया जा रहा था। दो युवक बाइक में सवार होकर पॉलीथीन में कच्ची शराब भरकर सप्लाई करने जा रहे थे। घटना बलौदाबाजार जिले की बिटकुली गांव की है।
जानकारी के मुताबिक दो युवक बाइक में सवार होकर पॉलीथीन में कच्ची शराब भरकर सप्लाई करने जा रहे थे। बिटकुली गांव के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में नरेश निराला नाम के युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक संतन दास गंभीर रूप से घायल है। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कोतवाली TI ने बताया कि दो युवक कच्ची शराब लेकर जा रहे थे। तभी बुटकुली के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में नरेश निराला की मौत हो गई। दूसरा युवक संतन दास घायल है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
हादसे के बाद सड़क पर पॉलीथीन में भरी कच्ची शराब की पैकेट बिखरी पड़ी हुई है। जिससे पता चला कि दोनों बाइक सवार शराब लेकर घूम रहे थे। लेकिन उन्हें पता नहीं था यही शराब उनकी मौत की वजह बन जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।