यह मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गुरुवार-शुक्रवार रात वकॉर नाम के युवक का जन्मदिन मनाया जा रहा था। वीडियो में युवक नेशनल हाईवे पर हुड़दंग मचाते नजर आ रहे हैं। वे बीच सड़क केक काटते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे ट्रक वालों को देखकर हूटिंग करते भी नजर आ रहे हैं।
पटाखे की लड़ हाथ में लेकर दौड़ता दिखा युवक
इस वायरल वीडियो में एक युवक जानलेवा स्टंट करता भी नजर आ रहा है। उसने हाथों में पटाखे की जलती हुईं लड़ी को हाथ में पकड़ लिया। फिर उसे लेकर तेजी से नेशनल हाईवे पर दौड़ा। इस लापरवाही पूर्वक स्टंट से युवक की जान को भी खतरा था।
इसके अलावा आसपास आगजनी की घटना घट सकती थी। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। फिलहाल, इस मामले में किसी ने भी थाने में कोई शिकायत नहीं की है।