गनियारी और राजनांदगांव में दबिश
खाद्य विभाग की कार्रवाई के लगभग एक महीने बाद राज्य जीएसटी ने गनियारी स्थित सितार गुटखा फैक्ट्री और राजनांदगांव के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। बताया जाता है कि गनियारी फैक्ट्री में जीएसटी टीम ने फिल्मी स्टाइल में दीवार फांदकर एंट्री ली थी। उस समय लाखों रुपए का अवैध स्टॉक मिला था। इसी दौरान टैक्स चोरी का बड़ा राज खुला। शुरुआती जांच में 10 करोड़ से ज्यादा की चोरी
जांच में सामने आया कि, जुमनानी ने व्यवस्थित तरीके से टैक्स चोरी की थी। बिना बिल के कच्चा माल मंगाया जाता था। बिना इनवाइस के गुटखा की सप्लाई की जा रही थी। शुरुआती अनुमान में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की जीएसटी चोरी का पता चला है। अधिकारियों का कहना है कि, यह आंकड़ा पूछताछ और आगे की जांच में और बढ़ सकता है।
फरार होने के बाद रायपुर से गिरफ्तारी
छापे के तुरंत बाद से ही जुमनानी फरार चल रहा था। राज्य जीएसटी की टीम उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए थी। आखिरकार रायपुर में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। टीम ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
अधिकारियों का कहना है कि, जुमनानी से लगातार पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में उसने कुछ सहयोगियों के नाम भी बताए हैं। जांच एजेंसियां अब उसके कारोबार से जुड़े अन्य ठिकानों और सहयोगियों पर भी कार्रवाई की तैयारी में हैं।