छत्तीसगढ़ के पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जमकर हुआ वोटिंग, नक्सल प्रभावित इलाकों में भी मतदान को लेकर रहा उत्साह

रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज मतदान हुआ। 43 विकासखंडों की पंचायतों के लिए मतदाताओं ने मतदाधिकारी का उपयोग किया। इसके बाद तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा।दूसरे चरण में मतदान के लिए 9,738 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सुबह सात से शुरू हुआ मतदान दोपहर तीन बजे तक चला। वहीं, बस्तर संभाग में सुबह 6.45 से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर दो बजे तक चला।बीजापुर के उसूर व भोपालपटनम जनपद पंचायत में वोटिंग के लिए सुबह से लाइन लगी रही। ग्रामीण क्षेत्रों में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह‌ दिखा। उसूर के पामेड़, तर्रेम, ईलमिडी, उडतामल्ला, मुरकीनार में मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली।

इसी तरह भोपालपटनम जनपद में तिमेड़, पामगल, मद्देड़, तारलागुडा, वरदली, बारेगुडा‌ सहित अधिकांश मतदान केंद्रों में सुबह से मतदान करने भीड़ जमा‌ रही। मतदान केंद्रों में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा देखी गई।

दूसरे चरण में चार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव

दूसरे चरण में भोपालपटनम और उसूर जनपद में चार जिला पंचायत सदस्य, 20 जनपद सदस्य के लिए चुनाव हुए। ग्रामीण अपने पसंद के उम्मीदवार को चुनने के लिए कई किमी दूर से ट्रैक्टर या अपने दोपहिया वाहन से मतदान केंद्रों तक पहुंचे।

पहले चरण में हुआ था 81.38 प्रतिशत मतदान

26,988 पंच, 3,774 सरपंच, 899 जनपद सदस्य तथा 138 जिला पंचायत सदस्यों के लिए दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा। पंच पद के 65,716, सरपंच के लिए 15,217, जनपद सदस्य के 3,885 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 699 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। पहले चरण में 53 विकासखंडों की ग्राम पंचायतों के लिए 81.38 प्रतिशत मतदान हुआ था।बिल्हा, पेंड्रा, लोरमी, नवागढ़, मालखरौदा, पोड़ी-उपरोड़ा, खरसिया, धरमजयगढ़, बिलाईगढ़, रामानुजनगर, प्रेमनगर, बलरामपुर, सीतापुर, मैनपाट, मनेंद्रगढ़, जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, धरसींवा, तिल्दा-नेवरा, कसडोल, छुरा, पिथौरा, बागबहरा, कुरूद, पाटन, बालोद, छुरिया, खैरागढ़, मोहला, बोड़ला, पंडरिया, फरसगांव, माकड़ी, बस्तर, लोहंडीगुड़ा, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, कटेकल्याण, छिंदगढ़, भोपालपटनम और ऊसूर।

सुकमा में गांव की सरकार बनाने हुआ मतदान

सुकमा के छिंदगढ़ ब्लाक में दूसरे चरण का मतदान जारी है। ब्लाक में 60 पंचायत में 165 मतदान केंद्र बनाए गए। वहीं जिला पंचायत की 5 सीटों पर मतदान हुआ।

बालोद के ग्राम पंचायत सूरेगांव में पुनर्मतदान

बालोद जिले के डौंडीलोहरा में ग्राम पंचायत सुरेगांव के वार्ड क्रमांक आठ में 23 फरवरी को पुनर्मतदान कराया जाएगा। यहां पर 17 फरवरी को प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न गलत आवंटित हो गया था। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को शून्य घोषित कर पुनर्मतदान का निर्णय लिया है।

Exit mobile version