सावंत साहू कमल साहू का पुत्र है। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इस प्रकार का वीडियो अन्य युवाओं की सोच पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। यह समाज में हिंसा और असंवेदनशीलता को बढ़ावा दे सकता है।
इस मामले में एसडीओपी केके वासनिक ने कहा है कि इस तरह के अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर इस तरह के विवादित वीडियो के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन और समाज को मिलकर इस पर रोक लगाने की आवश्यकता है।