मोदी 10 साल के काम पर वोट नहीं मांगते, सिर्फ झूठ, सांप्रदायिकता और नफरत फैलाने का कर रहे काम : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी राधिका खेड़ा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी जी बौखला गए हैं, जुबान लड़खड़ा रही है. घबराहट में बहुत उत्तेजित हो रहे हैं. बात-बात पर उत्तेजित हो रहे हैं. यह हाल अमित शाह साहब का भी है, नड्डाजी का भी है. बाड़मेर हो, राजस्थान में अन्य जगह हो, छत्तीसगढ़ हो, मध्यप्रदेश हो, हरियाणा हो, अलग अलग प्रदेशों में कर्नाटक हो, जिस तरीके से जनसैलाब कांग्रेस की रैली में आ रहा है, खड़गे जी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की रैली में आ रहा है, उससे उनकी बौखलाहट बढ़ती जा रही है.

राधिका ने कहा, ज़ुबान के बाद हाथ भी कांप रहे हैं. आप ध्यान से देखिएगा मोदी जी को तो ये सिर्फ उनकी उम्र का असर नहीं है. जिस वजह से हाथ कांप रहे हैं, हार के डर और घबराहट से कांप रहे हैं और उनकी घबराहट को देखकर नड्डा साहब और अमित शाह जी भी घबरा रहे हैं और इसीलिए उनकी भाषा भी और अमर्यादित होती जा रही है और एक के बाद एक झूठों का जंजाल बुनने का ये काम कर रहे हैं. उन तीनों के भाषण में चीख और चिल्लाहट है. और पिछले 3-4 दिन में आपने देखा किस तरीके से तीनों के तीनों मोदी जी, शाह साहब, नड्डा जी छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. लगातार और एक के बाद नए नए झूठ बोलने का काम यहां से कर रहे हैं और सिर्फ छत्तीसगढ़ के लिए नहीं, पूरे देश के लिए.

खेड़ा ने कहा, मोदी जी छत्तीसगढ़ आते हैं. छत्तीसगढ़ आके अपने 10 सालों का हिसाब किताब नहीं देते, 10 साल के कार्य पर एक वोट नहीं मांगते, सिर्फ झूठ, सांप्रदायिकता, हिंदू-मुसलमान, नफरत फैलाने का काम करते हैं. आज बार-बार तीनों को यह याद आ रहा है कि छत्तीसगढ़ रामलला का ननिहाल है. बार-बार हर स्पीच इन तीनों की तीन सभाएं मोदी जी की दो सभा नड्डा साहब की एक शाह साहब की एक में बार बार रामलला याद आ रहे हैं. रामलला का नैनिहाल छत्तीसगढ़ को बता रहे हैं. वो ननिहाल जब इनका 15 साल शासन था भारतीय जनता पार्टी का छत्तीसगढ़ में तो रायपुर से महज 20km की दूरी पर चंदखुरी में जो कौशल्या माता का मंदिर है, उनका मायका है, उस मंदिर तक को इनके पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर कहते हैं कि ये कौशल्या माता का मायका ही नहीं था. वहां पे मंदिर में एक ईंट भी लगाने का काम 15 साल में भाजपा ने नहीं किया.

राधिका ने कहा, राम वन गमन पथ का काम करने का एक ईंट लगाने का काम नहीं किया.
लगातार सिर्फ भाजपा ने छत्तीसगढ़ में रामलला के अस्तित्व पर सवाल उठाने का कार्य किया है. चंदखुरी में नड्डा साहब ने सभा कर ली, कौशल्या माता के मंदिर के दर्शन किए, उम्मीद करती हूं दर्शन अच्छे और खुशी से दर्शन करके हुए होंगे. उन्होंने देखा होगा किस तरीके से भूपेश बघेल ने कांग्रेस सरकार ने कौशल्या माता के मायके को दोबारा से सजाने का काम किया. किस तरीके से वो मंदिर में भव्य राम जी की मूर्ति स्थापित की और पता चला होगा कि कांग्रेस की सरकार किस तरीके से अपने भांजे राम आप सब जानते हैं कि राम जी छत्तीसगढ़ के भांजे हैं. किस तरीके से अपने भांजे राम का ननिहाल को संवारने का काम किया है.

उन्होंने कहा, शिवरीनारायण में हम पूजा करते हैं, वहां की खासियत यह है कि वहां पे स्वयं प्रभु श्रीराम ने माता शबरी के झूठे बेर खाये थे. भारतीय जनता पार्टी तो उस बात को नाकारती है, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने जहां राम जी ने अपने 14 साल के वनवास का सबसे अधिक समय बिताया वो पूरा सर्किट, राम वन गमन पथ बनाने का काम किया, जिसको भाजपा लगातार नकारते रहे हैं. भाजपा का इतना दुस्साहस की राम जी के अस्तित्व को, उनके ननिहाल को वो जिस पथ पर चल के गए हैं यहां से उनको तक लड़का राजा रहा है. दुस्साहस देखिए और कह रहे हैं कि यहां पे कुछ नहीं है और कितने लाखों, करोड़ों छत्तीसगढियों की आस्था उसमें और पीढ़ी दर पीढ़ी है. बात आती है आई है, चाहे सीता जी की चौकी हो, चाहे उदयपुर का मंदिर हो, शिवरीनारायण हो, कौशल्या माता का मंदिर हो, पीढ़ियों से हम एक सुनते आ रहे हैं, लेकिन क्या करती है? भारतीय जनता पार्टी बार बार नकार देती है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, बात-बात पर राम जी के नाम पे इनको राजनीति करनी बंद कर देनी चाहिए. राम जी हमारे अराध्य हैं. हम ना वोट के लिए हम इस्तेमाल करते हैं, ना राजनीति के लिए इस्तेमाल करते हैं, वो हमारे पूजनीय हैं. हम उनकी पूजा करते हैं, इस्तेमाल कर नहीं करते. वोट और राजनीति के लिए इससे बड़ा पाप मोदी जी शाह साहब और नड्डाजी नहीं कर सकते हैं. मोदी जी ने महासमुंद में और शाह साहब ने कांकेर में कहा कि नॉर्थ ईस्ट शांत हो गया है, नक्सलवाद यहां पे पूरे देश में खत्म हो गया है, छत्तीसगढ़ में भी खत्म होने की कगार में है और ये भी कहा कि आतंकवाद खत्म हो चुका है.

राधिका खेड़ा ने कहा, मैं मोदी जी से पूछना चाहती हूं कि ये तो हमने सुना था कि वो बहुत महंगा मशरूम खाते हैं, लेकिन क्या वो जब रोज़ सुबह घर से निकलते हैं तो झूठ बोलने की गोलियां खाकर निकलते हैं? और जब चुनाव आते हैं उनका ओवर्डोस लेते हैं क्या? क्योंकि कौन सी शांति की बात कर रहे हैं? मणिपुर जल रहा है, लगातार दो सालों से मणिपुर चल रहा है, लेकिन मोदीजी आज तक वहाँ नहीं गए. बेटियों को वहाँ पे निर्वस्त्र चलाया जाता है, वीडियो बनाया जाता है, लेकिन मोदीजी आज तक नहीं गए. असम को देखिए, असम की बात करते हैं. इनकी सरकार 2016 से है. 2017 में इन्हीं का एक बड़ा नेता पकड़ा गया जिसका नाम निरंजन होजाई है, जिसने 1000 करोड़ रुपए और ये मेरे आंकड़े नहीं, उसको लाइफ इम्प्रिसोंमेंट दिया है, क्योंकि 1000 करोड़ रुपए उसने आतंकवादी संगठनों को पैसा दिया, उनके लिए फंड इकट्ठा किया. ये बात कर रहे हैं कि नॉर्थ ईस्ट में शांति हैं? लद्दाख में तक शांति नहीं है.

खेड़ा ने कहा, लद्दाख तक आंदोलन ग्रस्त है और जम्मू कश्मीर में तो 370 हटने के बाद से हमारे कश्मीरी पंडित आज भी कह रहे हैं कि इससे बुरे हालात हमने कभी नहीं देखे. टेररिज़म आज भी वहाँ पे है और टेररिज़म में तो इनके खुद के लोग लिप्त हैं. डेढ़ साल पहले ये सबके सामने खबर है, ये ऑन रेकोर्ड है कि जम्मू कश्मीर में दो मोस्ट वॉन्टेड टेररिस्ट में से जो एक टेररिस्ट था वो भारतीय जनता पार्टी का सोशल मीडिया का हेड है, उसका नाम तालिब हुसैन है.
इनके लोग तो हमेशा या तो आतंकवाद फैलातें हैं या आतंकवादी संगठनों को पैसा देते हैं. 300 kg RDX इस देश में कहाँ से आया? आज तक उसकी इन्क्वाइरी नहीं हुई. आप आईएसआई को हमारे एयर बेस पे ले आये. सब कुछ इन्हीं के कार्यकाल में हुआ है और ये कहते हैं कि शांति है, पता नहीं कहाँ पे इनको शांति दिखाई दे रही है. ये कौन सी शांति की बात कर रहे हैं? लगातार हमारे देश का एक हिस्सा जल रहा है नॉर्थ ईस्ट का, लेकिन मोदी जी वहाँ नहीं जाते हैं और छत्तीसगढ़ की बात करते हैं. ये बार बार कहते हैं कि हम नक्सलवाद खत्म कर देंगे और जबकि सच्चाई यह है कि छत्तीसगढ़ राज्य जब बना तब नक्सलवाद सिर्फ़ तीन ब्लॉक तक सीमित था.

 

Exit mobile version