शहर से करीब 12 किमी की दूरी पर परसदा गांव हैं और ठीक उसके सामने पहाड़ों पर वाटरफॉल है। जिसकी खूबसूरती बारिश के दिनों में बढ़ जाती है। बारिश का पानी तेज बहाव के साथ इस वाटरफॉल में 30-40 फीट ऊपर से गिरता है।
इसे देखकर शहर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से लोग यहां नहाने और फोटो खिंचाने पहुंचते हैं। रविवार को परसदा वाटरफॉल में काफी लोगों की भीड़ थी। ऐसे में यहां का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कई युवक पहाड़ों पर चढ़े हुए और ओर चढ़ते नजर आ रहे हैं।
साथ ही कुछ युवक पास के पेड़ पर ऊपर चढ़कर कूदने की तैयारी में हैं। वहीं नीचे कई लोग पानी में नहा रहे हैं। ऐसे में अगर पहाड़ों से पैर फिसलता है या उंचाई से कूदते हैं, तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
नहीं है कोई इंतजाम गोविंद डे का कहना है कि परसदा वाटरफॉल में बारिश के शुरू होते ही इस तरह की स्थिति निर्मित हो जाती है। महिलाएं और बच्चे भी यहां पहुंचते हैं।
कई लोग झरना के पास से ऊपर चढ़ते हैं और इससे कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है। यही नहीं शराबियों का भी जमावड़ा यहां लगा होता है। यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।
गिरे तो बचना मुश्किल है
शहर में रहने वाले शहबाज हुसैन ने बताया कि वाटरफॉल में बहुत लोग नहाने, सेल्फी लेने के लिए पहुंचते हैं। ऊपर से कूदते भी हैं, जो कि बहुत खतरनाक है। अगर कोई यहां से गिरे तो बचना मुश्किल है। सुरक्षा को लेकर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। ताकि कोई घटना घटित न हो।
यहां हो चुकी घटना
बता दें कि 26 जुलाई को बलौदाबाजार के सिरपुर के छेरकापुर गांव में से धसगुड़ वाटरफॉल में एक युवक 40 फीट की उंचाई से छलांग लगाने वाला था कि उसका बैलेंस बिगड़ गया। वह नीचे गिर गया। इससे उसके हाथ, पैर में काफी चोट पहुंची और इसका वीडियो भी सामने आया था।