विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण

गरियाबंद। दुनियाभर में हर साल विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है। आज ही के दिन हर साल पर्यावरण के संरक्षण,संवर्धन और विकास का संकल्प लिया जाता है। इनमें प्रकृति के प्रति चिंता और उसके सरंक्षण की भावना निहित है। विश्व में लगातार बढ़ते प्रदूषण और बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग की चिंताओं के चलते विश्व पर्यावरण दिवस की शुरूआत की गई थी।
इसी तारतम्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विभिन्न स्थान जिसमे सरस्वती शिशु मंदिर,संघ कार्यालय, गौरव पथ में पौधा रोपण किया गया ।
इस दौरान गरियाबंद जिला संघचालक श्री गिरीश दत्त उपासने द्वारा कहा गया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति यदि एक वृक्ष भी लगाए तो हम अपने पर्यावरण की सुरक्षा बखूबी अच्छे से कर सकते हैं,
हर व्यक्ति पौधा रोपण किया करें । जिला कार्यवाह श्री षड़ानंद सर्वानकर, नगर संघचालक श्री सत्यप्रकाश मानिकपुरी, खंड कार्यवाह श्री संतराम ध्रुव, भानूप्रकाश राजपूत शारीरिक प्रमुख, भाजपा नेता बलदेव सिंह हुंदल,पार्षद रिखिराम यादव, ईश्वर केरकेट्टा,फैज भैया,सुनील यादव जिलाध्यक्ष लोकतंत्र प्रहरी संघ उपस्थित रहे ।

Exit mobile version