40 लाख रुपए की धोखाधड़ी मामले का 1 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

भाटापारा। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने जिला के सभी थाना प्रभारीयों को गंभीर मामलों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को शीघ्ज्ञ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर के अपराध क्रमाक 47/2022 धारा 420,34 भादवि के आरोपी पुरूषोत्तम वर्मा पिता कुंजराम वर्मा उम्र 34 साल साकिन सुरजपुरा थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार-भाटापारा छ0ग0 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 26-01-2022 को प्रार्थी जितेन्द्र कुमार शर्मा पिता विनोद कुमार शर्मा उम्र 36 साल साकिन नयापारा वार्ड भाटापारा ने थाना भाटापारा उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि चुडामणी वर्मा एवं उसका भाई पुरूषोत्तम वर्मा ने अपने सुरजपुरा स्थित कृषि भूमि को जितेन्द्र कुमार शर्मा से बेचने का झांसा देकर चिकनी चुपडी बातें कर बिक्री सौदा इकरारनामा तैयार करवाया और इकरारनामा के अनुसार उक्त दोनो ने 40 लाख रूपये नगदी एडवांस में प्राप्त किये और इकरारनामा के अनुसार जमीन का रजिस्ट्री नहीं करवाया कुछ दिन बाद इसी जमीन को राजू दास वैष्णव से बेचने का झांसा देकर चिकनी चुपडी बातें करके बिक्री सौदा इकरारनमा तैयार करवाया और इकरारनामा के अनुसार उक्त दोनो ने राजू दास वैष्णव से 01 लाख रूपया प्राप्त किया और रजिस्टी नहीं करवाया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना अधिकारी निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र ही एक्शन लेकर प्रार्थी एवं गवाह का कथन लिपीबद्ध कर साक्ष्या एकत्रित किया है घटना स्थल का नक्शा तैयार किया गया है रजिस्टा्र ऑफिस से उक्त भूमि संबधी बिक्री के संबध में जानकारी लिया गया है।

आरोपी के पता तलाश हेतु उसके सकूनत पर लगातार दबिश दिया गया जिसमें उक्त दोनो आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार थे मजबूत सूचना तंत्र स्थापित किया गया जिसमें आरोपीगण को विगत रात्रि में घर आने की सूचना मिली थी जिस पर बहुत सबेरे (early morning) घर चारों ओर घेराबंदी कर बल तैनात किया गया कि आरोपी को पुलिस आने की भनक लगते ही भागने के फिराक में थे इसी दौरान पुरूषोत्त्म वर्मा को भागते हुए पुलिस ने देखा तभी आरोपी को पुलिस द्वारा दौड कर पकडा गया है जिसे थाना लाकर पूछताछ किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा सदर के तहत पर्याप्त सबूत पाये जाने से दिनांक 18-02-2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। दूसरा आरोपी चुडामणी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तार की जायेगी।

उक्त कार्यवाही में सउनि नेतराम साहू , प्रधान आरक्षक अंशुमान पाण्डेय आरक्षक टिकेश्वर गासकवाड,सत्यदेव बंजारे का सराहनीय योगदान है।*