बीजापुर में IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में माओवादियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बीजापुर सामने आया है, जहाँ माओवादियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आकर CAF का एक जवान शहीद हो गया है. घटना के बाद फोर्स अलर्ट मोड में आ गई है. ये पूरा मामला मिरतुर थानाक्षेत्र का है.

मृतक शहीद जवान का नाम APC (असिस्टेंट प्लाटून कमांडर) विजय यादव बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, जवान सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने तीमेनार कैंप से निकले थे. तभी एटेपाल कैंप से 1 किमी की दूरी पर टेकरी में ये ब्लास्ट हो गया. घटना की पुष्टि एसपी आँजनेय वार्ष्णेय ने की है.

घटना में शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. शहीद जवान उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का निवासी था.

Exit mobile version