पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर; सुकमा में शव, हथियार, BGL और नक्सल सामान बरामद

Chhattisgarh Crimes

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार सुबह करीब 6 बजे पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में जवानों ने एक माओवादी को मार गिराया है। सर्चिंग के दौरान नक्सली का शव, हथियार, BGL (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) और भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, डीआरजी और कोबरा 208-204 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। तभी टेटमड़गु इलाके में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उन पर फायरिंग कर दिया। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने गोलीबारी की। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

फिलहाल सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग अभियान चला रहे हैं। जवानों के लौटने के बाद मामले की पूरी जानकारी मिल पाएगी।

Exit mobile version