मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, दंतेवाड़ा एसपी ने की पुष्टि

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। जवानों और नक्सलियों के बीच मुस्तलनार के जंगलो में मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है. 1 घण्टे तक दोनों तरफ से गोली बारी हुई है. मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर हो गया है. मारे गये नक्सली से 2 देशी हथियार, आईईडी बम, वायर,4 पिठ्ठू के साथ दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है.

मारे गये नक्सली की शिनाख्त प्लाटून नम्बर 16 रामचन्द्र कड़ती के रूप में हुई है. इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर जवानों की पार्टी निकली थी. घटना गीदम थानाक्षेत्र की है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने मामले की पुष्टि की है.

Exit mobile version