खून से लथपथ माता-पिता से लिपट कर रोता रहा 1 साल का मासूम बच्चा, मदद की जगह लोग खींचने लगे फोटो

Chhattisgarh Crimes

बालोद। बालोद धमतरी मार्ग में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गए। उनका एक साल का मासूम बच्चा भी दूर छिटक गया। हालांकि इस घटना में बच्चे को कोई चोट नहीं आई। लेकिन इस घटना में संजीवनी 108 के साथ ही तमाशबीन लोगों की भारी लापरवाही सामने आई।

घटना की सूचना तत्काल मिलने के बाद भी आईडी लेने के चक्कर में संजीवनी 108 के आने का इंतजार करते रहे लेकिन समय पर एम्बुलेंस नहीं आने के कारण तत्काल निजी वाहन से दोनों घायलों को जिला अस्पताल बालोद लाया गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार कर दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया।

सड़क दुर्घटना में घायल युवक का नाम भीखम उम्र 32 साल व उनकी पत्नी का नाम सावित्री उम्र 30 साल है। दोनों ग्राम सर्बदा निवासी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ये दोनों अपने एक साल के बच्चे को मोटरसाइकिल में बिठाकर लाटाबोड़ आ रहे थे तभी करकाभाट के पास खड़े ट्रक से टकरा गए।

मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और तीनों 5 फीट दूर छिटक गए। घायल मां को देख बच्चा अपने मां के सीने लग कर रोता रहा। घटना स्थल में मौजूद भीड़ में कुछ ही लोगों ने इन घायलों का सहयोग किया लेकिन ज्यादातर लोग रूक कर मोबाइल में फोटो खींचने में व्यस्त रहे। दंपती सर्बदा से लाटाबोड़ एक पारिवारिक कार्य मे शामिल होने या रहे थे।