नगरीय क्षेत्र बागबाहरा में भी हुआ सौ फीसदी टीकाकरण

  • अब तक जिले की 157 गाॅव और 25 ग्राम पंचायतों में भी हो चुका है शत्-प्रतिशत् टीकाकरण
  • अब प्रशासन का पूरा फोकस जिला मुख्यालय महासमुन्द में सौ फीसदी टीकाकरण की ओर
  • जिले में अब तक पौनें पाॅच लाख लोगों को किया गया वैक्सीनेट

Chhattisgarh Crimes

महासमुन्द। जिला मुख्यालय महासमुन्द को छोड़कर जिले के सभी नगरीय क्षेत्र सरायपाली, पिथौरा, बसना, तुमगाॅव और बागबाहरा में सभी पात्र लोगों को कोविड का टीका लग गया है। ज़िले का बागबाहरा पाॅचवा शहरी क्षेत्र है जहाँ शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीन लगाई गई है। इससे पहले ज़िले के नगरीय क्षेत्र सरायपाली, बसना, पिथौरा और तुमगाॅव में भी सौ फीसदी लोगों का कोविड टीका लगा। नगरीय क्षेत्र बागबाहरा के नागरिकों ने मंगलवार 27 जुलाई को शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कराया है। इसी प्रकार अब तक जिले के 157 गाॅवों और 25 ग्राम पंचायतों में भी शत्-प्रतिशत् टीकाकरण हो चुका है। इनमें सरायपाली की 16 ग्राम पंचायत और 88 गाॅव शामिल है। बसना के 25 गाॅवों में सौ फीसदी टीकाकरण हो गया है। पिथौरा के 06 पंचायत और 18 गाॅवों के लोगों को वैक्सीनेट किया गया। इसी प्रकार बागबाहरा के एक ग्राम पंचायत और 19 गाॅवों के पात्र लोगों को कोविड का टीका लगा। महासमुन्द के 2 ग्राम पंचायत और 7 गाॅवों में शत्-प्रतिशत् लोगों को टीका लगा। कलेक्टर ने इस काम की सराहना की। इसके लिए जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियों, समाज सेवी, व्यापारी आदि का आभार व्यक्त किया।

जिला प्रशासन का पूरी गम्भीरता के साथ पूरा फोकस जिला मुख्यालय महासमुन्द के लोगों का सौ फीसदी टीकाकरण की ओर है। यहां लगभग 12000 नगरीय क्षेत्र के लोग टीकाकरण से छूटे हैं। कई प्रयासों के बावजूद यहां अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही। कलेक्टर डोमन सिंह ने एक बार फिर पात्र आम नागरिकों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने जनप्रतिनिधि, समाज सेवी संगठन, व्यापारी और जनता से अपील की है कि वे लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि महासमुन्द जिला मुख्यालय होने के कारण आस-पास के गाॅव के लोग एवं अन्य लोग भी अपने दैनिक जरूरी चीजों के लिए एवं अन्य कार्य के लिए जिला मुख्यालय आते-जाते है। अतः यहां के लोगों को शत्-प्रतिशत् टीकाकरण करना हमारा शुरू से ही लक्ष्य रहा है। किंतु इस कार्य में अपेक्षाकृत कामयाबी नहीं मिल पायी।

महामसुन्द जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पात्र उम्र के 4,74,847 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें महासमुन्द ग्रामीण में 73,103, महासमुन्द नगरीय में 71,555 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। बागबाहरा ग्रामीण में 84,284, बागबाहरा शहर में 15,460, पिथौरा ग्रामीण क्षेत्र में 68,553, पिथौरा शहरी क्षेत्र में 9,145, बसना ग्रामीण क्षेत्र में 73,416, बसना शहरी क्षेत्र में 2,997 पात्र लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसी प्रकार सरायपाली ग्रामीण में 89,188 और सरायपाली शहरी क्षेत्र में 15248 लोगों को कोरोना की डोज दी गयी है। वहीं तुमगाॅव शहरी क्षेत्र में 5,558 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है।

कलेक्टर डोमन सिंह ने स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को कहा है कि महासमुन्द नगरीय क्षेत्र के शत्-प्रतिशत पात्र लोगों को भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगें, इसकी कार्ययोजना बनायी जाए। उन्होंने महासमुन्द में टीकाकरण की प्रगति कम होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को नियंत्रित करने में टीकाकरण बहुत जरूरी है। इसके लिए छूटे हुए लोगों को टीकाकरण कराने के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करें। जिला मुख्यालय महासमुन्द में ग्रामीण और आस-पास के लोग व्यापार, व्यवसाय तथा विभिन्न जरूरी आवश्यकताओं के लिए शहर की ओर रूख करते है। इसलिए शहरी क्षेत्र के सभी पात्र लोगों को कोविड का टीका लगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग जिन्हें टीका नहीं लगा है, उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहें। ताकि वे अपने परिजनों और आस-पास के लोगों को संक्रमित होने से बचा सकें। टीकाकरण कराने के लिए लोगों को जनप्रतिनिधियों, समाज सेवी संगठनों, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों तथा विभिन्न प्रचार माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा डोर-टू-डोर जाकर भी लोगों को समझाया जा रहा है।