101 करोड़ से संवरेगा कसडोल विधानसभा क्षेत्र, अमेठी में महानदी पर पुल निर्माण की भी घोषणा

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने पलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत ओड़ान में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कसडोल विधानसभा को सीएम भूपेश ने 101 करोड़ 49 लाख रुपए के विकासकार्यों की सौगात दी। उन्होंने 32 करोड़ 6 लाख रुपए के 58 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 68 करोड़ 89 लाख रुपए के 31 विकासकार्यों का लोकार्पण किया।

 ओड़ान में 33kv सब स्टेशन, स्वामी आत्मानंद 

सीएम ने ऋचा कुर्रे ग्राम अमेरा निवासी को लीवर ट्रांसप्लांट कराने में लगने वाले खर्च के लिए 20 लाख रुपए की राशि देने की स्वीकृति दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अमेठी में महानदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, जारा परसवानी के बीच नाले पर पुल निर्माण, दतान से परसाडीह नाले पर पुल निर्माण, ग्राम मोहान में तटबंध निर्माण की घोषणा की। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से पहले जब सीएम हेलीपैड पर पहुंचे, तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और यहां छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर राज्यगीत से भेंट-मुलाकात की शुरुआत की।

कार्यक्रम में सीएम को सीमा ध्रुव दतान निवासी ने बताया कि राशन, नमक, शक्कर उन्हें नियमित रूप से मिल रहा है, लेकिन गैस सिलेंडर 1150 रुपए और मिट्टी का तेल 100 रुपए लीटर है, जिससे उनके घर का बजट बिगड़ रहा है। इस पर सीएम ने कहा कि इनके रेट राज्य सरकार तय नहीं करती है। ग्राम रोहांसी के किसान सिकंदर ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने 15 हजार रुपए का कर्ज लिया था। घर की स्थिति खराब थी, तभी ऋण माफी हुई और इससे किराना सामान के व्यापार में उन्हें बहुत मदद मिली।

सीएम ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों से ली। ग्राम साहड़ा निवासी दुर्गा प्रसाद साहू ने बताया कि हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत हर शुक्रवार को नियमित रूप से एंबुलेंस आती है। विशेषज्ञ डॉक्टरों से निःशुल्क में इलाज और दवाईयां मिल रही हैं। भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्र प्रदीप कुर्रे ने बताया कि प्राइवेट स्कूल में बहुत फीस देनी पड़ती थी, लेकिन अब पढ़ाई निःशुल्क हो जाने से शिक्षा पाने का सपना पूरा हो रहा है। ग्रामीण महिला भगवंतीन बाई ने के ये बताने पर कि उनका आधार कार्ड अब तक नहीं बन पाया है, इस पर सीएम भूपेश बघेल ने विशेष शिविर लगाकर आधार कार्ड बनवाने के निर्देश कलेक्टर को दिए।

सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणाएं-

1. पलारी के अमेठी में महानदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण

2. जारा परसवानी के मध्य नाले पर पुल निर्माण कराया जायेगा।

3. दतान से परसाडीह नाला में पुल निर्माण कराया जायेगा।

4. ग्राम मोहान में तटबंध निर्माण कार्य कराया जायेगा।

5. ग्राम छेरकापुर में पशु औषधालय खोला जायेगा।

6. शासकीय हाई स्कूल तेलासी का हायर सेकेंडरी में उन्नयन किया जायेगा

7. प्रथामिक शाला खपरी (बैजनाथ) को पूर्व माध्यमिक शाला में उन्नयन किया जायेगा।

8. शासकीय हाई स्कूल ग्राम सुन्द्रावन एवं छडिया के लिए नवीन हाई स्कूल भवन का निर्माण कराया जायेगा।

9. ग्राम ओड़ान में अधोसंरचना विकास के लिए 50 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।

10. ग्राम सण्डी में उप तहसील कार्यालय के लिए भवन का निर्माण कराया जायेगा।

11. ग्राम रोहांसी को नगर पंचायत।

12. ओडगन में 33kv सब स्टेशन खुलेगा।

13. ओडान में स्वामी आत्मानंद स्कूल खुलेगा।

14. पलारी में एसडीएम कार्यालय बनेगा।

101 करोड़ 49 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में कसडोल विधासभा क्षेत्र को 101 करोड़ 49 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने 32 करोड़ 6 लाख रुपए के 58 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 68 करोड़ 89 लाख रुपए के 31 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। ओड़ान में 19 करोड़ 5 लाख रुपये के 33 भूमिपूजन और 29 करोड़ 58 लाख रुपये के 10 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इसी तरह सीएम भूपेश बघेल ने ग्राम ओड़ान में कुल 49 करोड़ 8 लाख रुपए के 43 कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

इन विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बिनौरी से कैलाशगढ़ रोड बनेगी, लागत 7.95 करोड़
  • सुढ़ेला और मल्लीन माइनर का रिमॉडलिंग कार्य, 2.86 करोड़ लागत
  • पलारी में स्थित कुर्मी समाज भवन का जीर्णोद्वार एवं अतिरिक्त कार्य लागत 0.23 करोड़
  • जल संसाधन विभाग द्वारा धौराभाठा, कानाकोट एवं खैरी का रिमॉडलिंग लाइनिंग एवं पक्के कार्य
  • लोक निर्माण विभाग आईटीआई पलारी में भवन निर्माण कराएगी, लागत 3.44 करोड़
  • बोरसी में स्वामी आत्मानंद स्कूल जीर्णोद्धार, लागत 0.04 करोड़
  • लवन में स्वामी आत्मानंद स्कूल जीर्णोद्धार, लागत 0.73 करोड़
  • जनपद पंचायत बलौदाबाजार लाहोद में सुघ्घर हटरी बाजार, लागत 0.11 करोड़