रायपुर। राजधानी रायपुर एक शासकीय स्कूल में सोमवार को स्कूली छात्रों के बीच झगड़ा हो गया। इसमें दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र 10वीं की पूरक परीक्षा देकर घर जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 10वीं का छात्र आज परीक्षा देने भनपुरी के शासकीय स्कूल गया था। परीक्षा देकर जब बाहर निकला तो वहां खड़े भनपुरी स्कूल के लड़कों ने उससे सवाल पूछे। जवाब देने के बाद 10वीं का छात्र वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद जब छात्र स्कूल से बाहर निकला तो लड़कों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। लड़कों ने उसे इस कदर पीट दिया कि उसकी हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में जब घायल अवस्था में मोहन को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि खमतराई उच्चतर माध्यमिक शाला में छात्रों के बीच विवाद का मामला सामने आया है, जिसमें एक 10वीं का छात्र बुरी तरह घायल हो गया। जिसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी।
छात्र की पहचान 15 वर्षीय मोहन राजपूत के रूप में हुई है। मोहन राजपूत रायपुर के खमतराई के बाजार चौक में रहता था। उसके परिवार में पिता-मां के अलावा दो भाई और एक बहन हैं। वह खमतराई के शासकीय स्कूल में पढ़ता था।