रायपुर पुलिस की 11 टीमें सुबह-सुबह कई इलाकों में मारा छापा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में क्राइम को कम करने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर ही है. ऐसे में चोरी की घटना में लगाम लगाने पुलिस अलग- अलग इलाकों में कुल 11 टीम बनाकर दबिश देकर जांच कर रही है. जांच के दौरान कोई भी संदेहास्पद चीज पाए जाने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि, पुलिस चोरियों को रोकने के उदेश्य से आज सुबह 7 बजे से अलग- अलग थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 11 टीम बनाकर राजधानी के अलग- अलग इलाकों में लगभग 20 कबाड़ी के यहां चेकिंग की है. कई जगह चोरी के संदेह वाले सामान भी पुलिस के हाथ लगे हैं. हालांकि, कुछ ने सामान के बिल भी पेश किए हैं.

पुलिस की चेकिंग अभी भी जारी है. वहीं 12 कबाड़ी वालों के यहां पाए गए संदेहास्पद सामान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. उर्ला, खमतराई, सिल्तरा, कबीरनगर, आमानाका क्षेत्र में जांच की जा रही है.

Exit mobile version