राजनंदगांव। 11 वर्षीय नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी 72 साल का है। घटना राजनांदगांव के चिल्हाटी थाना क्षेत्र के ग्राम कहारकसा की है। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई भी की है। इसके बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित नाबालिग बालिका के माता पिता बाहर कमाने खाने गये थे और अपने बच्चों को उसकी दादी के पास घर में गांव खेड़ा में देखरेख के लिये छोड़ दिये थे। जिसका फायदा उठाकर आरोपी मुकुंदराव सरनारे पिता कान्हु सरजारे उम्र 72 साल साकिन शांतिनगर कहाड़कसा ने दिनांक 19 मार्च को दोपहर 1 बजे के आसपास नाबालिग बच्ची को अकेली पाकर जब वह अपने घर के सामने खड़ी थी तो बुलाकर बालिका के हाथ को पकड़कर जबरन मकान अंदर ले गया। अंदर ले जाकर दरवाजा बंद कर नाबालिग बच्ची के मुंह को हाथ से दबाकर बलात्कार किया।
पुलिस के मुताबिक बलात्कार कर किसी को बताने पर जाने से मारने की धमकी दिया था जिससे पिड़ित नाबालिग बालिका डरी सहमी होने से अपने परिजनों को नहीं बताई । प्रार्थी पीड़िता के पिता के लिखित शिकायत पर थाना चिल्हाटी में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 13 / 21 धारा 342, 376 (क-ख) 506 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।