ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में 12 साल के बच्चे ने खरीद डाले 3.22 लाख रुपए के हथियार

Chhattisgarh Crimes

​​​​​​​कांकेर। कांकेर में एक महिला को तीन महीने में 3.22 लाख रुपए गंवाने पड़े। यह रकम उनके खाते से कटी तो उन्होंने ऑनलाइन ठगी की आशंका में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने जांच में पाया कि महिला के ही 12 साल के बच्चे ने गेम के लेवल को अपग्रेड करने के चक्कर में इस गेम में इस्तेमाल होने वाले हथियार खरीद डाले। मामला पंखाजूर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पीवी-12 मिडिल स्कूल में टीचर शुभ्रा पाल के खाते से 8 मार्च से 10 जून के बीच 278 बार ट्रांजेक्शन हुआ। इस दौरान उनके खाते से 3.22 लाख रुपए निकल गए। इसे लेकर उन्होंने 11 जून को थाने में शिकायत की। खास बात यह रही कि रुपए निकलने के लिए उनके मोबाइल पर एक बार भी OTP नहीं आया। ऐसे में इसे शातिरों का ऑनलाइन ठगी करने का नया तरीका मानकर पुलिस ने जांच शुरू की।

बैंक से पता चला खाते से लिंक मोबाइल नंबर से ही रुपए ट्रांजेक्शन किए गए हैं। इन रुपयों का इस्तेमाल ऑनलाइन गेम खेलने और गेमिंग लेवल को अपग्रेड करने में किया गया है। इस मोबाइल से महिला का बेटा ही ‘फ्री फायर’ गेम खेलता था, लिहाजा उससे पूछताछ की गई। तब असलियत उजागर हुई।

 

Exit mobile version