रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के मरीज सिर्फ 128 मिले हैं। वहीं 2 लोगों की मौत हुई है। नये मरीजों की तुलना में 254 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 2390 रह गये हैं।
आज बस्तर में सबसे ज्यादा 18 केस आये हैं, वहीं बीजापुर में 10 मरीज मिले हैं। रायपुर बिलासपुर सहित बाकी के 26 जिलों में मरीजों का आंकड़ा आज 10 से कम रहा है। रायपुर में आज जहां 9 केस आये हैं, वहीं बिलासपुर 5 मरीज मिलेहैं।