गरियाबंध ब्लड डोनर ग्रुप के स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 128 लोगो ने किया रक्तदान

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। मरीजों की सुविधा के लिए गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप के द्वारा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आठ दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन एक जनवरी से आठ जनवरी 2022 तक किया गया। ज्ञात हो कि गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप द्वारा समय-समय मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है , वही दान में मीले रक्त का 75 प्रतिशत रक्त रायपुर ब्लड बैंक में रखा जाता है और 25 प्रतिशत रक्त को गरियाबंद जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रखा जाता है ।

रायपुर ब्लड बैंक में रखे ब्लड को वही के मरीज जो गरियाबंद जिले से जाते है या अन्य जरुरतमंद लोगो के लिए जिन्हें खून की जरूरत होती है उन्हें दिया जाता है ,साथ ही गरियाबंद जिला अस्पताल में रखे ब्लड को यहां भर्ती मरीजों को दिया जाता है । जिसका मुख्य उद्देश्य हर जरूरत मंद मरीजों तक आसानी से बल्ड उपलब्ध कराना है । इसी उद्देश्य को लेकर गरियाबंद जिला अस्पताल में एक जनवरी से आठ जनवरी तक स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस आठ दिवसीय शिविर में नगर के साथ आस-पास के 128 लोगो के द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान किया गया । जबकि गत वर्ष नए साल के प्रारम्भ में 127 लोगो के द्वारा रक्तदान कर जरुरत मंद लोगो का सहयोग किया गया था।