129 बल्क देशी शराब जब्त, आबकारी विभाग की लगातार छापामार कार्यवाही जारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देशानुसार राज्य में सीमावर्ती राज्यों से अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध लगातार छापामार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले में कुल 129.6 बल्क लीटर अवैध देशी शराब जप्त करने की कार्रवाई की गई। इस छापामार कार्रवाई राजनांदगांव जिले के आबकारी विभाग के मैदानी अमला द्वारा किया गया।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के गेंदाटोला थाना अंतर्गत ग्राम बेलरगोंदी में महाराष्ट्र राज्य निर्मित देशी मदिरा प्रीमियम संत्रा की 129.6 बल्क लीटर (15 पेटी) मदिरा जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया है। उल्लेखनीय है कि आबकारी विभाग के मैदानी अमले द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है।