रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत और मरीज दोनों की रफ्तार तेज होने लगी है। आज प्रदेश में जहां 24 घंटे में 13लोगों की मौत हुई है, तो वहीं प्रदेश में 1748 मरीज मिले हैं। वहीं कुल 921 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अभी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या को देखें तो अभी छत्तीसगढ़ में कुल21392 लोग बीमार हैं।
कोरोना मरीजों के जिलेवार आंकड़ों को देखें तो सबसे ज्यादा केस आज राजधानी रायपुर में देखने को मिले हैं। अन्य जिलों में दुर्ग में 91, राजनांदगांव में 277, बालोद में 48, बेमेतरा में 33, कबीरधाम में46, रायपुर में 323, धमतरी में 60, बलौदबाजार में 69, महासमुंद में 41, गरियाबंद में 24, बिलासपुर में 98, रायगढ़ में 184, कोरबा में 127, जांजगीर में 61, मुंगेली में 36, जीपीएम में 6, सरगुजा में 75, बलरामपुर में 9, जशपुर में 30, बस्तर 8, कोंडागांव में 24, दंतेवाड़ा में 19, सुकमा में 3, कांकेर में 20, नारायणपुर में 0, बीजापुर में 13मरीज मिले हैं। आज में हुए मौत के आंकड़ों की मौत की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा जांजगीर -.बिलासपुर में 2-2 मौत केआंकड़े आये हैं। वहीं दुर्ग, बलोद, कवर्धा, मुंगेली, रायगढ़, कोरबा, कोरिया, जशपूर् में 1- 1 मौत हुई है।