पिता ने मोबाइल नहीं दिखाया तो 13 साल के नाबालिग बच्चे ने स्कूल में लगा ली फांसी

Chhattisgarh Crimes

सक्ती। जिला में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले 13 साल के नाबालिग बच्चे की स्कूल के कमरे में फांसी के फंदे पर लाश मिली हैं। बताया जा रहा हैं कि मृतक छात्र अपने पिता से मोबाइल की मांग कर रहा था। जिद्द पूरी नही होने पर चार दिन पहले ही नाराज होकर छात्र घर से निकल गया था। जिसकी लाश अब स्कूल के कमरे से बरामद किया गया हैं।

पूरा घटनाक्रम सक्ती जिला के मांसी थाना क्षेत्र का हैं। जानकारी के मुताबिक 13 साल का नाबालिग छात्र आदित्य श्रीवास अपने परिजनों के साथ ग्राम सुकलीपाली में निवास करता था।

मृतक के पिता शांति श्रीवास ने बताया कि 26 दिसंबर को वह घर आकर मोबाइल लेने की जिद कर रहा था। पेशे से मजदूर पिता ने मजदूरी का पैसा मिलने के बाद मोबाइल खरीद देने की बात कही थी। जिस बात से नाराज होकर छात्र घर से निकल गया था। इसके बाद वह दोबारा वापस घर नही लौटा।

देर शाम तक जब वो घर वापस नहीं लौटा, तो उसकी तलाश शुरू की गई। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने सोचा कि वो मेला देखने के लिए चला गया होगा और रात तक आ जाएगा।

इस बीच स्कूल में भी क्रिसमस की छुट्टियां चल रही थीं। जब 26 दिसंबर की देर रात तक भी छात्र घर वापस नहीं आया, तबपरिजनों ने थाने में बच्चें की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बजाए अपने स्तर पर ही बच्चे की तलाश करते रहे।

रिश्तेदारों के घर जाकर भी बच्चें को ढूंढने का प्रयास किया गया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। 29 दिसंबर को स्कूल खुलने पर जब चपरासी दरवाजा खोलकर अंदर गया, तो उसे स्कूल के कमरे में पंखा चलने की आवाज सुनी।

इसके बाद चपरासी ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वो अंदर से बंद मिला। पीछे की खिड़की से जब क्लास रूम में उसने झांककर देखा, तो बच्चे का शव फांसी के फंदे से लटक देखकर उसके होश उड़ गये।

Exit mobile version