साई दरबार कोटा कालोनी में 15वां वार्षिक उत्सव आज से प्रारंभ, 9 मई को निकलेगी बाबा की पालकी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के कोटा कालोनी में स्थित साई दरबार में पिछले 15 वर्षो से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार साई दरबार में वार्षिक उत्सव का आयोजन 8 मई से किया जा रहा है जो 10 मई तक चलेगा, वहीं बाबा की पालकी 9 मई को संध्या भव्य रुप से निकाली जाएगी।

मंदिर समिति अध्यक्ष व आयोजक सूर्य प्रकाश ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विगत 15 वर्षो से साई दरबार कोटा में नियमित रूप से सुबह 7 बजे काकड़ आरती, 7.30 बजे मंगल स्नान, 8 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 12 बजे मध्यान आरती, शाम 6 बजे संध्या आरती तथा रात्रि 9 बजे शेज आरती किया जाता हैं, साथ ही प्रत्येक गुरुवार को रात 9 बजे साई भक्तों के सहयोग से विशेष भंडारा आयोजित किया जाता हैं। मंदिर समिति अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ने आगे बताया कि 8 मई से यहां पर वार्षिक उत्सव प्रारंभ हो रहा है, प्रथम दिन पूजा अर्चना के साथ सुबह 9 बजे साई चरित्र कथा का आयोजन होगा वहीं दूसरे दिन शाम 5 बजे साई बाबा की पालकी भव्य रुप से निकाला जाएगा तथा रात्रि में स्व. विमला देवी लूनिया के स्मृति में विमला इन्फ्राटेक्यर द्वारा महाभंडारा आयोजित किया गया है।

तीसरे दिन सुबह साढ़े चार बजे काकड़ आरती आयोजित होगी वहीं दोपहर में श्रीमती कमलादेवी सिंघल द्वारा महाभंडारा आयोजित किया गया है। मंदिर समिति अध्यक्ष द्वारा सभी साई भक्तों से इस आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील किया गया है।