चलती मालगाड़ी की 17 बोगी हुई अलग, रेलवे फाटक से कुछ ही दूरी पर हुई ये घटना

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर-चांपा। जिले के खोखसा रेलवे फाटक के पास मालगाड़ी की 17 बोगी इंजन से कटकर ट्रैक पर ही रुक गई। इधर आधी बोगियों को लेकर ट्रेन का पायलट चांपा चला गया। घटना बुधवार सुबह 9 बजकर 42 मिनट की है। राहत की बात ये है कि कोई अनहोनी होने से बच गई। प्रचारक निरीक्षक अंबिकेश साहू ने कहा कि मालगाड़ी बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जा रही थी।

इसी दौरान 2 वैगन के बीच में असेंबल कपलिंग टूट जाने से 17 बोगी पटरी पर ही रुक गए। इसकी वजह से डाउन लाइन में 2 घंटों तक ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। बाकी बोगियों को लेने के लिए नैला से दूसरा इंजन मंगवाया गया है। फिलहाल सभी वैगन को नैला में ही रखा जाएगा। रेलवे फाटक से महज 50 मीटर दूर यह घटना हुई। छूट गए वैगन के गार्ड ने वॉकी टॉकी से लोको पायलट को घटना की सूचना दी, तब तक मालगाड़ी 4 किलोमीटर दूर आगे पहुंच गई थी।

प्रचारक निरीक्षक अंबिकेश साहू ने कहा कि लंबी मालगाड़ी होने के कारण वैगन में लगी असेंबल कपलिंग अक्सर टूट जाती है, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। फिलहाल सभी ट्रेनों का आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है।

https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/09/WhatsApp-Video-2022-09-14-at-2.00.07-PM.mp4

Exit mobile version