रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहाँ मरीजो की संख्या कम होते नजर आ रही है और संक्रमितों की संख्या में भी गिरावट आ रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर छत्तीसगढ़ में राहत की खबर दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में आज कुल 1,724 संक्रमितों की पहचान हुई है, वहीं 1524 मरीज स्वस्थ हुए है और 8 संक्रमितों की मौते हुई है।
आज 1,724 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई व 1,524 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीजों की संख्या 1,68,201 व एक्टिव मरीजों की संख्या कोरबा से सर्वाधिक 219 मरीज, दुर्ग से 140, राजनांदगांव से 91, बालोद से 101, बेमेतरा से 24, कबीरधाम से 15, रायपुर से 143, धमतरी से 44, बलौदा बाजार से 48, महासमुंद से 25, गरियाबंद से 33, बिलासपुर से 83, रायगढ़ से 190, जांजगीर-चांपा से 182, मुंगेली से 40, जीपीएम से 11, सरगुजा से 36, कोरिया से 31, सूरजपुर से 19, बलरामपुर से 19, जशपुर से 6, बस्तर से 47, कोंडागांव से 53, दंतेवाड़ा से 51, सुकमा से 16, कांकेर से 36, नारायणपुर से 12, बीजापुर से 6, अन्य राज्य से 3 मरीज शामिल है। आज प्रदेश में कुल 1524 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है। राज्य में आज कुल 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 21770 है।