दो लाख पैंतीस हजार नकदी के साथ 19 जुआरी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। बिलाईगढ़ के खुरसुला जंगल में चल रहे फड़ में जुआरियों के दांव आजमाने की खबर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने दबिश दी. मौके से 19 जुआरियों को पकड़ दो लाख पैंतीस हजार नगद रकम के साथ 19 मोटर साइकिल व मोबाइल जब्त किया गया. सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट व धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

बिलाईगढ़ क्षेत्र में लम्बे समय से जुआ फड़ चलने की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल के साथ एक विशेष टीम बनाई थी. मुखबिर से मिली सूचना पर विशेष टीम ने खुरसुला जंगल में चल रहे जुआ फड़ में दबिश देकर जुआ खेलते 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल ने बताया कि काफी दिनों जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दबिश देकर खुरसुला जंगल से 19 लोगों को पकड़ा गया है. आरोपियों के पास से दो लाख पैंतीस हजार रुपए नगद, 19 मोटरसाइकिल व मोबाइल जब्त की गई है.

Exit mobile version