प्रदेश में आज 1929 नये कोरोना मरीज मिले, 9 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 80 हजार के पार हो गया है। आज प्रदेश में 1929 नये केस मिले हैं। वहीं 1271 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस 22167 हो गए हैं, जबकि 9 लोगों की आज मौत हुई हैं। रायगढ़ में आज सर्वाधिक 235 नये मरीज मिले है, जबकि जांजगीर में आज 202 नये केस मिले है। रायपुर में 185, राजनांदगांव में 115, दुर्ग में 79, बालोद में 83, बेमेतरा 49, कबीरधाम 54, धमतरी 75, बलौदाबाजार 50, महासमुंद 65, गरियाबांद 30, कोरबा 64, मुंगेली में 50, सरगुजा में 60, कोरिया में 39, सूरजपुर 35, बलरामपुर 22, जशपुर 26, बस्तर 43, कोंडागांव70, दंतेवाड़ा 45, सुकमा 56, कांकेर 39, बीजापुर में16 मरीज मिले हैं। रायपुर में आज 3 मौत हुई है, वहीं रायगढ़ में 4, कांकेर और नारायणपुर में 1-1 मौत हुई है।

Exit mobile version