बलौदा बाजार। नाबालिक लड़कियों को बहला फुसलाकर अपहरण कर पुणे ले जाने वाले 2 आरोपीयों को भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने पकड़ा है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। मामला थाना भाटापारा ग्रामीण का है।
जानकारी के मुताबिक थाना भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती नाबालिक बच्चों के अपहरण एवं उनके साथ होने वाले उत्पीड़न के शिकायत आने पर पुलिस अधीक्षक ए.के. एलेसेला बलौदाबाजार के द्वारा तत्काल सक्षम कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना भाटापारा ग्रामीण में दर्ज अपराध क . 519/2020 धारा 363 भादवि एवं गुम इंसान क . 66/2020 एवं अप.क. 544/2020 धारा 363 भादवि व गुम इंसान क . 80/2020 के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच / विवेचना में किया गया ।
प्रकरण के विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त मामलो के नाबालिक पीड़िता एवं आरोपीगण पूणे महाराष्ट्र में निवासरत है। सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षका निवेदिता पाल एवं एस.डी.ओ.पी. भाटापारा के.बी द्विवेदी के एवं थाना प्रभारी रामअवतार ध्रुव के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम गठित कर पुणे महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया था । उक्त पुलिस टीम पुणे पहुचने पर नाबालिक अपहृता एवं संदेही उमेंद ध्रुव पिता आजूराम ध्रुव ग्राम धुर्राबांधा की पता तलाश किया गया जो एनावाडी चौक पुणे महाराष्ट्र में एक भवन निर्माण कंस्टक्शन कंपनी में काम करते मिला ।
इसी तरह से एक अन्य प्रकरण के नाबालिक अपहृता एवं संदेही गोविंद ध्रुव पिता बंशीलाल ध्रुव उम्र 22 साल साकिन तुरमा की पता तलाश करने पर दोनों अकलूज शहर जिला सोलापुर महाराष्ट्र में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते मिला । दोनों आरोपियों एवं दोनों अपहृताओं को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा दोनों नाबालिको को बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगाकर महाराष्ट्र पुणे में ले जाकर उनके साथ जबरदस्ती कर शारीरिक संबंध बनाकर शारीरिक शोषण करने की बात बताये।
तब दोनों आरोपियों एवं दोनों अपहृताओं को अभिरक्षा में लेकर पुलिस टीम थाना भाटापारा ग्रामीण में लेकर आये। विवेचना में अपहृताओं के साथ हुए घटना के प्रकरण में धारा 363,366,376 भादवि एवं 04,06 पाक्सो एक्ट की धारा के तहत दोनों आरोपियों को विधिवत आज दिनांक 30.01.2021 को गिरफ्तार कर उनके परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना देकर आरोपियों को ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया ।
नाम आरोपीगण
उमेंद ध्रुव पिता आजूराम ध्रुव उम्र 22 साल ग्राम धुरार्बांधा थाना भाटापारा ग्रामीण ।
गोविंद ध्रुव पिता बंशीलाल ध्रुव उम्र 22 साल साकिन तुरमा थाना भाटापारा ग्रामीण
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रामअवतार थाना प्रभारी थाना भाटापारा ग्रामीण , उप निरीक्षक किशोर सोनी , सउनि जीवन वर्मा , प्र.आर. 958 समीर शुक्ला , आर . 103 , 668 , 103. म.आर. 172 एवं थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस का विशेष योगदान रहा ।