व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंध। लूट की नीयत से व्यापारी के परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को वारदात के दो घण्टे के अंदर ही पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक, छुरा निवासी व्यापारी प्रहलाद पटेल के घर कल रात 8 बजे दो युवक धारदार हथियार लेकर घुस आये और व्यापारी की पत्नी काजल पटेल के गले मे चाकू अड़ा कर रुपये की मांग की करने लगे। आरोपियों के हाथों में हथियार देखर वो जोर जोर से चिल्लाने लगी तो आरोपियों ने उसके सर पर चाकू से हमला कर दिया। इधर मां की आवाज सुनकर पुत्र आशीष व पति प्रहलाद दौड़े तो आरोपियों ने उन दोनों पर भी चाकू व गुप्ति से जानलेवा हमला कर दिया।

हमले के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। वहीँ इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस बीच पुलिस ने पंडरीपानी के जंगल से 19 वर्षीय राजेश रात्रे ग्राम पंडरीपानी और 22 वर्षीय गणेश उर्फ सोनू निषाद को पकड़ा गया। युवकों ने लूट की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 1 माह पूर्व प्रहलाद पटेल के छुरा कालेज के पास स्थित प्लाट की सफाई का 10 हजार में सौदा हुआ था पर उसे सिर्फ 2 हजार ही दिये गए थे। बाकी की रकम लेने प्रहलाद पटेल की दुकान में एक दिन पहुंचा हुआ था तो गल्ले में रखी रकम को देख कर उसकी नीयत बदल गयी। रुपयों के लालच में उसने अपने दोस्त के साथ लूट की योजना बना डाली।

इस योजना को अंजाम देने के लिये दोनो प्रहलाद पटेल के घर के आस पास में रेकी भी की थी। मंगलवार की शाम साधे छह बजे छुरा मंडी के पास मिले और पैदल ही प्रहलाद पटेल के घर पहुँचे। यहाँ पर योजना के तहत व्यापारी के घर में घुसे थे, लेकिन परिवार के द्वारा शोर मचाने पर वो डर गए और पूरे पारिवार पर प्राणघातक हमला कर दिया। युवकों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग चाकू व धारदार गुप्ति बरामद किया गया है। युवकों पर धारा 307,394,34 के तहत थाना छुरा में अपराध पजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड के लिये आरोपियो को भेजा जा रहा है।

Exit mobile version