12 ड्रम अवैध डीजल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में लाखों रुपयों के अवैध डीजल के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है जहां दो आरोपी अवैध रूप से ग्राम उमरिया सरहद के खाली प्लाट में झाड़ियों के बीच डीजल डंप कर छुपाकर रखते थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की जिसके बाद आरोपी अमरेश साव व राहुल यादव को गिरफ्तार किया गया।

मंदिर हसौद थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 12 ड्रम में तकरीबन 2400 लीटर डीजल बरामद किया गया है जिसकी कीमत लगभग 1,94,400 रुपए है। साथ ही पुलिस ने 1 टाटा ऐस वाहन को भी जप्त किया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 285 व ईसी एक्ट की धारा 3,7 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version