20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पुलिस ने थाना खरोरा क्षेत्र के ग्राम माठ के पास मुखबिर सूचना के आधार पर रायपुर की तरफ जाते स्कूटी सवार 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 4 जरीकेन में राखे हुए 20 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुआ।

आरोपियों अनूप कुमार ड़े पिता स्व. एम जी डे आयु 60 वर्ष निवासी दलदल सिवनी थाना पंडरी व दुर्गेश कुमार साहू पिता हिरावन साहू आयु 24 साल निवासी सड्डू थाना विधानसभा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 178/21 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम तहत पंजीबध्द कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। प्रकरण 20 लीटर महुआ शराब के अतिरिक्त परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी वाहन क्रमांक cg 04 na 6496 को विधिवत जप्त किया गया है।

Exit mobile version