21 ग्राम हेरोइन के साथ 2 आरोपी धराए, एसएसपी के निर्देशन में लगातार दबोचे जा रहे नशे के सौदागर

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बनारस से ड्रग्स लेकर शहर पहुँचे पैडलर को नारकोटिक्स सेल व सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा पैडलर को दबोचने के बाद पुलिस ने शहर में ड्रग्स परोस रहे राहुल को बी धरदबोचा दोनों आरोपी से 21 ग्राम ड्रग्स जब्त किया गया है बरामद ड्रग्स की कीमत 63 हजार बताई गई है पुलिस मामले में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है बिलासपुर पुलिस एसएसपी के निर्देश पर लगातार कार्यवाही कर नशे के सौदागरों को दबोच रही है पुलिस की सख्ती के चलते गली – मोहल्लों में खुलेआम पावडर, टेबलेट व इंजेक्शन नशा का कारोबार करने वाले भूमिगत हो गए है ।

बिलासागुड़ी में एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने थानावार पुलिस को निर्देश दिए गए है साथ ही नारकोटिक्स सेल का गठन भी किया गया है अभियान चलाकर नशे के सौदागरों की धरपकड़ की जा रही है इसी तारतम्य में नारकोटिक्स सेल के सदस्य को जरिए मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति बनारस गया हुआ है जो वापस बस से लौट रहा है और अपने पास ब्राउन शुगर रखा हुआ हैै।

तत्पश्चात सूचना पर नारकोटिक्स सेल एवं सिविल लाईन थाना की संयुक्त टीम द्वारा नेहरू चौक में घेराबंदी कर मुखबिर के बताए सूचना के आधार पर बस से उतरे एक व्यक्ति को पकडा गया जिससे पुछताछ करने पर अपना नाम आकाश खरे उर्फ छोटु निवासी बरनाक चौक, यादव मोहल्ला सिरगिटटी स्थाई पता जरहाभाठा संत रविदास मार्ग दल्ला गली थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया और जानकारी दिया कि वह राहूल सिंह बहेलिया के लिए कार्य करता है तथा उसी के कहने पर वह बनारस जाकर सामान लाया है आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कुल 10.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर एक अन्य आरोपी के आने का इंतजार कर उसके आने पर घेराबंदी कर राहुल सिंह बहेलिया पिता सुखदेव सिंह बहेलिया ग्राम धरमपुरा मुंगेली वर्तमान पता जरहाभाठा, ओमनगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0 को भी पकडा गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पेन्ट के जेब से भी 10.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ।

आरोपीगणो से बारिकी से पुछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी राहूल सिंह आरोपी आकाश खरे के माध्यम से ब्राउन शुगर बनारस उत्तरप्रदेश से मंगाता था तथा आकाश खरे को सामान लेने के बदले 10000/- रू दिया करता था। आरोपी आकाश खरे का कार्य केवल बनारस जाकर ड्रग्स लाने का था आरोपी राहुल सिंह शहर में उक्त मादक पदार्थ ब्राउन शुगर को सप्लाई करता था। इस प्रकार बिलासपुर पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो से कुल 21 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया गया एवं विधिवत् गिरफतार कर लिया गया। आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा सदर 21 एन.डी. पी.एस एक्ट के पाये जाने से आरोपीगणों को गिरफतारी उपरांत माननीय न्यायालय वास्ते रिमांड पर भेजा गया।. उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार, थाना प्रभारी तोरवा, निरीक्षक शनीप रात्रे, थाना प्रभारी सिविल लाईन, उपनिरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी चकरभाठा, उपनिरीक्षक सागर पाठक, सायबर सेल बिलासपुर, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव थाना सिविल लाईन, आरक्षक हेमंत सिंह, अतुल सिंह, दीपक उपाध्याय, सत्या पाटले, विवेक राय की प्रमुख भुमिका रही।