78 हजार रुपये के नकली नोट के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। नकली नोट तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से 78 हजार 500 रुपये के नकली नोट सहित प्रिंटर बरामद किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नकली नोट को बीजापुर से जगदलपुर खपाने की तैयारी में थे, लेकिन उसके पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने बताया कि आरोपियों का नाम संतोष मिच्चा और मनकू हेमला है. दोनों आरोपी बीजापुर के निवासी हैं. पुलिस को मुखबिर की सूचना पर कोडेनार पुलिस ने कार्रवाई की है.