बिलासपुर के सिविल लाइन इलाके में पिस्टल के साथ 2 ठेकेदार गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने भरी हुई पिस्टल लेकर शहर में घूम रहे दो युवकों को पकड़ा है। दोनों युवक में कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। उनके कब्जे से दो कारतूस भी जब्त किया गया है। आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सिविल लाइन पुलिस को रविवार की शाम सूचना मिली थी कि दो युवक शहर में पिस्टल लेकर घूम रहे हैं।

इस पर पुलिस की टीम संदेही युवकों की तलाश में जुट गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि युवक स्कूटी में कुदुदंड की ओर गए हैं। कुदुदंड में पुलिस को देखकर स्कूटी सवार युवक भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने वाहन से पीछा कर स्वप्निल शर्मा(28) निवासी प्रगति विहार सरकंडा और अमन रात्रे(27) निवासी जरहाभाठा को पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान स्वप्निल के कब्जे से भरी हुई पिस्टल जब्त की गई। वहीं, अमन के पास एक कारतूस मिला। पिस्टल के संबंध में पूछताछ करने पर युवक पुलिस को गुमराह करने लगे। हथियार का लाइसेंस नहीं होने पर पुलिस ने आरोपित युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version