90 किलो के चंदन लकड़ी के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जीपीएम. पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मध्यप्रदेश से चंदन लेकर छत्तीसगढ़ जा रहे आरोपियों को पुलिस ने 90 किलो के चंदन के साथ धरदबोचा है. जब्त चंदन की कीमत 7 लाख 20 हजार रुपए आंकी जा रही है. साथ ही वाहन भी जब्त किया गया है.

बता दें कि मध्यप्रदेश से चंदन की लकड़ी काटकर 2 आरोपी छत्तीसगढ़ में लाकर बेचने के फिराक में थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद नाकाबंदी कर टीकर कला तिराहे के पास संदिग्ध वाहन को रोककर चेक किया गया, जिसमें 3 प्लास्टिक के बोरों में चंदन की लकड़ी बरामद की गई.

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया, उक्त लकड़ी मध्य प्रदेश के भेलवा गांव के पास से चोरी कर काट कर लाए थे और ऊंचे दाम में बेचते हैं. संरक्षित प्रजाति का वृक्ष होने से उक्त लकड़ी के परिवहन आदि का परमिट नहीं होने से लकड़ी और पिकअप को जब्त कर दोनों आरोपी जितेंद्र सिंह और मोती लाल यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Exit mobile version