स्प्रे गैंग के 2 शातिर गिरफ्तार, आंखों में मिर्च स्प्रे डालकर लोगों को लूटते थे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। लोगों की आंखों में मिर्च वाला स्प्रे छिड़ककर उन्हें लूटने वाले शातिर पकड़े गए हैं। हाल फिलहाल में इन बदमाशों ने ही 3 लोगों के साथ ऐसी घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने किसी का आईफोन चुराया था तो किसी के पास से रुपए। फिलहाल पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और इनके पुरानी वारदातों से संबंध में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस को शिकायत मिली थी कि अभनपुर राखी और गोबरा नवापारा इलाके में तीन अलग-अलग लोगों के साथ कुछ बदमाशों ने स्प्रे छिड़ककर लूट की घटना को अंजाम दिया है । अभनपुर के रहने वाले मयंक शर्मा ने शिकायत की थी कि वह ऑफिस का काम निपटा कर अपने गांव जा रहे थे तभी राजिम रोड के पास रात को करीब 11:30 बजे नीली एक्टिवा में आए दो लड़कों ने इनकी आंख में स्प्रे किया मोबाइल और 12 हजार लूटकर भाग गए।

राखी इलाके के दिनेश कुमार ने भी ऐसी ही शिकायत की थी, मिलेनियम प्लाजा में काम करने वाले दिनेश बेंद्री पेट्रोल पंप के आगे पहुंचे थे तभी इनके पास भी ऐसे ही नीली एक्टिवा के में सवार दो युवक आकर रुके गाली गलौज करते हुए लूट की कोशिश की आंखों में स्प्रे छोड़ का हेलमेट बाइक की चाबी और 11 सो रुपए लूट कर भाग गए थे। इसी तरह गोबरा नवापारा में जयंतीलाल जांगड़े नाम के युवक को भी इन बदमाशों ने अपना शिकार बनाया और मोबाइल लूट लिया था।

इन अलग-अलग शिकायतों के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। कई सीसीटीवी फुटेज जांचने पर पुलिस को नीले रंग की एक्टिवा के सबूत मिले आरोपी हर घटना के बाद इसी गाड़ी से भागते नजर आ रहे थे। अभनपुर की पुलिस की जांच में जुटी थी तभी अभनपुर के बेंद्री इलाके से दो युवक पुलिस की जीप को नीले रंग की एक्टिवा में ही ओवरटेक करके भाग रहे थे। पुलिस को शक हुआ और टीम ने उनका पीछा किया। बेंद्री पहुंच कर पुलिस ने इन दोनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम चंद्र प्रकाश उर्फ छोटू और भूपेंद्र।

इनकी नीली नीली एक्टिवा की वजह से पुलिस को इन पर शक था । लगातार पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी जुबान खोली और बताया कि स्प्रे छिड़ककर लोगों को लूटने वाले बदमाश यही हैं। इनके पास से एक एप्पल के मोबाइल समेत अलग-अलग वारदातों में लूटे गए 5 मोबाइल फोन 3 हजार रुपए कैश, एक हेलमेट, एक एक्टिवा और एक बाइक भी मिली है।