14 मोटरसाइकिल के साथ 2 शातिर चोर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के अलग-अलग इलाके से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर चोरों को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी पाई है. आरोपी 2 सालों से चोरी को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 मोटरसाइकिल बरामद किया है.

टिकरापारा पुलिस के मुताबिक, शहर में पिछले कई दिनों से बाइक चोरी घटनाएं बढ़ रही थी. जिसके बाद जांच के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीम का गठन किया था. संदेह के आधार पर शातिर चोर तरुण चंद्राकर और लीलाधर चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की.

आरोपियों ने रायपुर, जगदलपुर समेत कई जिलों से मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया. आरोपियों की निशानदेही पर कई जिलों से चोरी की गाड़ियां बरामद की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version