गलत इंजेक्शन से 2 साल की बच्ची की मौत, दर्ज केस

Chhattisgarh Crimes

सरगुजा। सरगुजा पुलिस ने गलत इंजेक्शन लगाने से दो साल की बच्ची की मौत के मामले में मंगलवार को केस दर्ज कर लिया है। आज बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया गया है। बच्ची बलरामपुर जिले के कुसमी की रहने वाली थी। पुलिस ने मामला दूसरे जिले का होने की बात कहते हुए डायरी बलरामपुर भेजने की बात कही है।

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ लखन सिंह ने बताया कि बच्ची को जब तक अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई थी। ऐसे में उसकी मौत कैसे हुई, इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल चौकी ने शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि बलरामपुर जिले के कुसमी के नीलकंठपुर के रहने वाले मनोहर राम की 2 साल की बच्ची को सर्दी-खांसी और बुखार की तकलीफ थी। उसके माता-पिता ने कुसमी में एक मेडिकल शॉप से दवा ली। मेडिकल शॉप के संचालक ने ही बच्ची को कोई इंजेक्शन भी लगा दिया। जिसके बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी।

आनन-फानन में माता-पिता बच्ची को लेकर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज आए। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद 2 साल की बच्ची को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन के कारण उनकी बच्ची की जान गई है।

Exit mobile version