सूरजपुर। शहर एक किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 20 लाख नगदी पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि चोरी की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
दरअसल, नगर पालिका से लगे संजय जनरल स्टोर में बीते रात चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने शटर तोड़कर दुकान के रखे दराज में से करीब बीस लाख रुपये पार कर दिया. दुकानदार संजय जिंदिया ने बताया कि जब वो दुकान खोलने पहुंचा, तो उसे शटर का ताला टूटा मिला. दुकानदार ने बताया जब वह अंदर घुसकर दराज देखा, तो उसके होश उड़ गए.
दुकानदार के मुताबिक उसके 15 से 20 लाख रुपये गायब हैं. हालांकि अभी कुल राशि जोड़ना पड़ेगा, तभी चोरी की असल रकम की जानकारी मिल पाएगी. दुकानदार के मुताबिक चोर प्लानिंग के साथ अंजाम दिए हैं. शटर अच्छे तरीके से बंद था. चोरों ने ताले को तोड़कर फेंक दिया था. चोर दुकान से रकम लेकर फरार हो गए.